Air Travel Risk : अफगानिस्तान के 13 साल के बच्चे ने काबुल से दिल्ली तक KAM एयर की उड़ान में लैंडिंग गियर में छिपकर खतरनाक सफर किया। लगभग 90 मिनट की उड़ान में माइनस 50 डिग्री तापमान और ऑक्सीजन की कमी के बावजूद वह सुरक्षित रहा। लैंडिंग के बाद CISF ने उसे हिरासत में लिया और बाद में उसकी वापसी काबुल करवाई गई।
