1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. RSS Meeting : दिल्ली में 4 जुलाई से प्रांत प्रचारक बैठक, मोहन भागवत करेंगे मार्गदर्शन

RSS Meeting : दिल्ली में 4 जुलाई से प्रांत प्रचारक बैठक, मोहन भागवत करेंगे मार्गदर्शन

RSS Meeting : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज दिल्ली पहुंचे हैं, जहां 4 से 6 जुलाई 2025 तक केशवकुंज में प्रांत प्रचारक बैठक आयोजित होगी। बैठक में हाल ही में सम्पन्न प्रशिक्षण शिविरों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही, संघ के शताब्दी वर्ष (2025-26) की योजनाओं और कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी विस्तार से चर्चा होगी। इस बैठक में देशभर के वरिष्ठ प्रचारक भाग लेंगे।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
RSS Meeting : दिल्ली में 4 जुलाई से प्रांत प्रचारक बैठक, मोहन भागवत करेंगे मार्गदर्शन

RSS Meeting : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत आज दिल्ली पहुंच रहे हैं। उनका यह दौरा 4 से 6 जुलाई 2025 तक राजधानी दिल्ली स्थित केशवकुंज में आयोजित होने वाली प्रांत प्रचारक बैठक के मद्देनज़र हो रहा है। यह बैठक संघ के संगठनात्मक कार्यों, प्रशिक्षण शिविरों की समीक्षा और आगामी शताब्दी वर्ष (2025-26) की व्यापक योजनाओं को लेकर अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी और देशभर के प्रांत प्रचारक इस बैठक में भाग लेंगे।

बैठक में प्रमुख रूप से हाल ही में आयोजित संघ के प्रशिक्षण वर्गों और शिविरों की समीक्षा की जाएगी। इन शिविरों में स्वयंसेवकों को वैचारिक, शारीरिक एवं संगठनात्मक स्तर पर प्रशिक्षित किया गया। समीक्षा के साथ ही यह बैठक शताब्दी वर्ष को सफल बनाने के लिए व्यापक रणनीति तय करेगी। इस अवसर पर मोहन भागवत का दौरा कार्यक्रम, आगामी प्रवास, सार्वजनिक कार्यक्रमों में सहभागिता और राष्ट्र निर्माण से जुड़े विभिन्न अभियान कैसे संचालित किए जाएंगे, इस पर भी चर्चा होगी।

प्रांत प्रचारक बैठक संघ के वार्षिक कार्यकलापों की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि इसके माध्यम से पूरे देश में संगठनात्मक दिशा तय होती है। शताब्दी वर्ष को संघ सेवा, समर्पण और राष्ट्र-निर्माण के प्रतीक रूप में मनाने की योजना है। इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्राम विकास, पर्यावरण और सामाजिक समरसता जैसे क्षेत्रों में व्यापक गतिविधियां चलाई जाएंगी। मोहन भागवत की अगुवाई में होने वाली यह बैठक आने वाले वर्ष के लिए संघ की कार्ययोजना का खाका तैयार करेगी, जिससे न सिर्फ संगठनात्मक कार्यों को गति मिलेगी, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों तक संघ की सक्रिय पहुंच भी सुनिश्चित की जा सकेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...