देशभर में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4987 नए केस सामने आए है और 120 लोगों की मौत हो गई है जो बेहद दुःखद है।
देशभर में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बना हुआ है इसी बीच रविवार को देश में कोरोना वायरस के मामलों में 24 घंटे के भीतर अब तक की सबसे बड़ी संख्या दर्ज की गई है। एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा करीब पांच हजार के करीब पहुंच गया है जो बेहद गंभीर हैं।
इसके बाद अब देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 90,927 पहुंच गई है। जिनमें से 53,946 सक्रिय मामले है वहीं 34,109 लोग स्वस्थ होने के पश्चात अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैं और 2,872 लोगों की इस खतरनाक वायरस से अब तक मौत हो चुकी है जो बेहद दुःखद खबर है।
देश में कोरोना ने अपने पांव पसार लिए है और कहीं ना कहीं देश में कोरोना की तीसरी स्टेज (थर्ड फेज) की भी शुरूआत हो चुकी है।