इरफ़ान खान के बाद ऋषि कपूर भी इस दुनिया को छोड़कर चले गए लेकिन छोड़ गए वो यादें वो पल जो उन्होनें अपनों के साथ जिए थे।
एक ऐसा ही पल सैफ की पत्नी करीना ने शेयर किया है। दरअसल उन्होंने फिल्म “हम तुम” का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ऋषि कपूर ने सैफ अली खान के साथ काम किया था।
उस फिल्म के लिए सैफ को अवार्ड भी मिला था और फिल्म जबरदस्त सुपरहिट हुई थी। करीना ने जो क्लिप शेयर की है उसमे ऋषि कपूर अपना फेमस सांग ” मैं शायर तो नहीं ” गाते हुए नज़र आ रहे है।
आपको बता दे कि यह साल 1973 में आयी फिल्म ” बॉबी ” का गाना था जिसे उनके पिता राज कपूर ने निर्देशित किया था।
फिल्म का संगीत लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी ने दिया था और इस गाने को शैलेन्द्र ने गाया था। यह फिल्म उस दौर की महान फिल्मों में गिनी जाती है।