1. हिन्दी समाचार
  2. केंद्र सरकार
  3. मोदी कैबिनेट की हुई अहम बैठक, IT हार्डवेयर सेक्टर के लिए PLI स्कीम को मिली मंजूरी

मोदी कैबिनेट की हुई अहम बैठक, IT हार्डवेयर सेक्टर के लिए PLI स्कीम को मिली मंजूरी

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आईटी हार्डवेयर सेक्टर के लिए PLI स्कीम को मंजूरी मिली है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि देश में इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण के क्षेत्र में इस साल 100 बिलियन डॉलर का उत्पादन हुआ है। इसके साथ ही पिछले साल 11 बिलियन डॉलर के मोबाइल का रिकॉर्ड निर्यात किया गया। कैबिनेट ने आईटी हार्डवेयर क्षेत्र के लिए 17,000 करोड़ रुपये की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना पास की है। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में 42 कंपनियों ने पहले साल में 900 करोड़ रुपए का निवेश करना था लेकिन यह निवेश 1600 करोड़ रुपए का हुआ।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मोदी कैबिनेट की हुई अहम बैठक, IT हार्डवेयर सेक्टर के लिए PLI स्कीम को मिली मंजूरी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण  निर्णय लिए गए। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बैठक की जानकारी दी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि देश में इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण के क्षेत्र में इस साल 100 बिलियन डॉलर का उत्पादन हुआ है। इसके साथ ही पिछले साल 11 बिलियन डॉलर के मोबाइल का रिकॉर्ड निर्यात किया गया। कैबिनेट ने आईटी हार्डवेयर क्षेत्र के लिए 17,000 करोड़ रुपये की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना पास की है। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में 42 कंपनियों ने पहले साल में 900 करोड़ रुपए का निवेश करना था लेकिन यह निवेश 1600 करोड़ रुपए का हुआ।

वहीं केंद्र सरकार ने खाद पर भी सब्सिडी का ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि देश में  325 से 350 लाख मीट्रिक टन यूरिया उपयोग होता है। 100 से 125 लाख मीट्रिक टन डीएपी और एनपीके का उपयोग किया जाता है। 50-60 लाख मीट्रिक टन एमओपी का इस्तेमाल होता है। किसानों को समय पर खाद मिले इसके लिए मोदी सरकार ने सब्सिडी बढ़ाई पर एमआरपी नहीं बढ़ाई। मंडाविया ने बताया कि खरीफ फसलों के लिए सरकार ने तय किया है कि भारत सरकार खाद की कीमत नहीं बढ़ाएगी। भारत सरकार खरीफ सीजन की फसल के लिए सब्सिडी में 1 लाख 8 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की अवधि छह साल है। आईटी हार्डवेयर पीएलआई योजना-2 के तहत लैपटॉप, टैबलेट, सभी उपकरणों से लैस पर्सनल कंप्यूटर सर्वर आदि दिए आएंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस प्रोत्साहन योजना से 3.35 लाख करोड़ रुपये का उत्पादन और 2,430 करोड़ रुपये का निवेश होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि इससे सीधे तौर पर 75,000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। मंत्री ने बताया कि टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में 42 कंपनियों को पहले साल में 900 करोड़ रुपये का निवेश करना था उसकी जगह 1600 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...