भारत में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानि PFI पर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने PFI के उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। आरोप है कि PFI से जुड़े लोग एक बार फिर देश विरोधी गतिविधियों में अपना कदम बढ़ा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक पीएफआई पर प्रतिबंध लगने और इसके शीर्ष नेताओं के जेल जाने के बाद संगठन ने अपने कार्यकर्ताओं को दोबारा संगठित और मजबूत करने का काम शुरू कर दिया है। एनआईए की टीम ने बिहार के मोतिहारी जिले में भी दस्तक दी है। टीम ने चकिया के कुंआवा गांव में छापेमारी की है। छापा कुंआवा गांव के सज्जाद अंसारी के घर पर पड़ा। सज्जाद पिछले 14 महीनों से दुबई में नौकरी कर रहा है। यह एक्शन पहले ही गिरफ्तार हो चुके हरपुर किशुनी निवासी इरशाद की निशानदेही पर हुई है। एनआईए की टीम छापेमारी के दौरान सज्जाद का आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत कई दस्तावेज ले गई है।