मध्यप्रदेश में जारी सियासी संग्राम के बीच एक नई खबर सामने आई है। प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की सिफारिश के बाद 6 मंत्रियों को मंत्रिमंडल से हया दिया है।
मंत्रिमंडल से हटाए गए मंत्रियों के नाम, इमरती देवी, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, महेंद्र सिंह सिसोदिया, परद्युम्न सिंह तोमर और डॉ प्रभुराम चौधरी है। दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने के बाद से ही मध्यप्रदेश की राजनीति में जमकर उठापटक हो रहा है।
वहीं, कमलनाथ ने सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बागी विधायकों को बेंगलुरु से वापस बुलाने की मांग की थी। शुक्रवार को इन विधायकों के पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुलाकात की। 22 विधायकों के बागी होने के बाद कमलनाथ ने शुक्रवार शाम गवर्नर लालजी टंजन से मुलाकात की।
गवर्नर से मुलाकात करने के बाद कमलनाथ ने कहा कि, हम स्पीकर द्वारा तय की गई तारीख 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। साथ ही उन्होंने अपने 22 विधायकों को बीजेपी पर बंधक बनाने का आरोप भी लगाया। कमलनाथ ने गवर्नर से राज्य का संवैधानिक मुखिया होने के नाते गृह मंत्रालय के सहयोग से अपने विधायकों को छुड़ाने की अपील की।