1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना से लड़ाई में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन बेहद प्रभावी, तेलंगाना सरकार की रिपोर्ट

कोरोना से लड़ाई में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन बेहद प्रभावी, तेलंगाना सरकार की रिपोर्ट

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना से लड़ाई में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन बेहद प्रभावी, तेलंगाना सरकार की रिपोर्ट

तेलंगाना सरकार द्वारा तैयार की गई एक अंतरिम रिपोर्ट में राज्य में चिकित्साकर्मियों को कोविड-19 संक्रमण से बचाने में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन या एचसीक्यू के रोगनिरोधी उपयोग की प्रभावकारिता पर आशाजनक परिणाम मिले हैं। तेलंगाना सरकार के अध्ययन में पाया गया कि जिन 70 फीसदी से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों ने मलेरिया के लिए प्रयोग की जाने वाली दवा को ट्रायल के आधार पर कोविड-19 से बचने के लिए उपयोग किया था, उनमें सार्स-सीओवी-2 (कोविड-19) वायरल संक्रमण के कोई लक्षण नहीं दिखाए दिए। 

कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले जिन 394 (73.9 फीसदी) स्वास्थकर्मियों ने एचसीक्यू का सेवन किया था, उनमें कोरोना वायरस को लेकर रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत दिखाई दी। इसके अलावा, इन 394 फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों में से एचसीक्यू दवा को लेने वाले 71 फीसदी स्वास्थ्य कर्मी कोविड-19 जांच में नेगेटिव पाए गए। 
इस अध्ययन के दो उद्देश्य थे, जिनमें पहला चुने गए इस नमूने सेट पर एचसीक्यू की प्रभावकारिता को जांचना और दूसरा फ्रंटलाइन स्वास्थ्यकर्मियों को वायरस के संक्रमण से बचाने में व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) की क्षमता को जांचना।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...