दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया था, जिससे सियासी घमासान मच गया। इन आरोपों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से शिकायत की थी। अब LG ने इस मामले की जांच के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को निर्देश दिए हैं और BJP की शिकायत को ACB के पास भेज दिया गया है।