1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. MP Politics: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के वीडियो पर सियासी हंगामा, शिवराज चौहान के बयान को लेकर कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने

MP Politics: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के वीडियो पर सियासी हंगामा, शिवराज चौहान के बयान को लेकर कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने

मध्यप्रदेश की राजनीति में उस वक्त हलचल मच गई जब नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को दिखाया गया है।

By: Rekha 
Updated:
MP Politics: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के वीडियो पर सियासी हंगामा, शिवराज चौहान के बयान को लेकर कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने

मध्यप्रदेश की राजनीति में उस वक्त हलचल मच गई जब नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को दिखाया गया है। वीडियो में शिवराज सिंह चौहान द्वारा सरकार पर गंभीर आरोप लगाने का दावा किया गया है। सिंघार ने इसे मध्य प्रदेश की “मोहन सरकार” के काले कारनामों से जोड़ते हुए निशाना साधा, जबकि बीजेपी ने इसे झारखंड के संदर्भ में बताते हुए कांग्रेस पर गलत और भ्रामक जानकारी फैलाने का आरोप लगाया।

उमंग सिंघार का आरोप
उमंग सिंघार ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “मोहन सरकार की बखिया उधेड़ते हुए शिवराज चौहान जी ने खुद ही अपनी सरकार के काले कारनामों को उजागर किया। आपने पेपर लीक घोटालों से लेकर दलाली के मामलों पर खुलकर बात की, जो कि केंद्र की मोदी सरकार और मध्य प्रदेश की मोहन सरकार में हो रहे हैं।”

बीजेपी का पलटवार
बीजेपी ने वीडियो को भ्रामक बताते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला किया। बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने इसे “डर्टी पॉलिटिक्स” करार देते हुए कहा कि वीडियो झारखंड सरकार के काले कारनामों पर आधारित है और कांग्रेस इसे गलत तरीके से मध्यप्रदेश से जोड़कर जनता को गुमराह कर रही है। अग्रवाल ने यह भी चेतावनी दी कि इस प्रकार के एडिटेड और झूठे वीडियो प्रसारित करने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

दोनों पक्षों के बीच सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है, जहां कांग्रेस शिवराज सिंह चौहान के बयान को मध्यप्रदेश के संदर्भ में बताकर मोहन सरकार पर हमला कर रही है, वहीं बीजेपी इसे कांग्रेस की “डर्टी पॉलिटिक्स” बताते हुए फेक न्यूज के प्रचार का आरोप लगा रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...