भारतीय रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध है और इस दिशा में कार्यरत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के कर्मियों द्वारा समय-समय पर किए गए अदम्य साहस और कर्तव्यनिष्ठा के उदाहरण सामने आते रहते हैं। ऐसी ही एक सराहनीय घटना दिनांक 02 जुलाई, 2025 को दिल्ली के शाहदरा रेलवे स्टेशन पर घटित हुई, जिसने सभी को गर्वित कर दिया।
रात्रि लगभग 23:19 बजे, गाड़ी संख्या 14118 कालिंदी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर आई। निर्धारित ठहराव के पश्चात, ट्रेन जैसे ही 23:21 बजे प्रस्थान करने लगी, एक महिला यात्री ट्रेन के S-4 कोच में चढ़ते समय संतुलन खो बैठी और उसका पैर फिसलने के कारण वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच की गिरने लगी।
घटना के समय प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल पूनम कुमारी ने बिना एक पल गंवाए अदम्य साहस और सतर्कता का परिचय दिया। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए महिला यात्री को गिरने से पहले ही मजबूती से पकड़ लिया और अपनी जान की परवाह किए बिना उसे चलती ट्रेन के नीचे जाने से बचा लिया।
इस साहसी कार्रवाई के कारण एक बड़ा हादसा टल गया और महिला यात्री सुरक्षित बच गई। महिला कांस्टेबल पूनम कुमारी का यह कृत्य न केवल उनके कर्तव्यबोध और त्वरित निर्णय क्षमता को दर्शाता है, बल्कि रेलवे सुरक्षा बल की सतर्कता, प्रतिबद्धता और मानवता के मूल्यों का भी उत्कृष्ट उदाहरण है।
ऐसे कर्मठ और समर्पित सुरक्षाकर्मी भारतीय रेलवे की साख और यात्रियों के विश्वास को और भी मजबूत बनाते हैं। उत्तर रेलवे यात्रियों से यह भी अपील करता है कि वे ट्रेन में चढ़ते या उतरते समय सावधानी बरतें और रेलगाड़ी के पूरी तरह से रुकने के बाद ही कोच में प्रवेश करें।