1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर बीजेपी का तीखा हमला, राहुल गांधी की सोच को देश माफ नहीं करेगा बोले सीएम मोहन यादव

राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर बीजेपी का तीखा हमला, राहुल गांधी की सोच को देश माफ नहीं करेगा बोले सीएम मोहन यादव

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की विदेश यात्रा को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर है। इसी बीच, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राहुल गांधी पर तीखा निशाना साधते हुए कहा कि यह कोई नई बात नहीं है जब राहुल ने विदेश जाकर भारत के लोकतंत्र का अपमान किया हो। उन्होंने कहा, "विदेशी धरती पर देश के खिलाफ बोलना राष्ट्रविरोधी शक्तियों के एजेंडे को बढ़ावा देने जैसा है।"

By: Rekha 
Updated:
राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर बीजेपी का तीखा हमला, राहुल गांधी की सोच को देश माफ नहीं करेगा बोले सीएम मोहन यादव

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की विदेश यात्रा को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर है। इसी बीच, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राहुल गांधी पर तीखा निशाना साधते हुए कहा कि यह कोई नई बात नहीं है जब राहुल ने विदेश जाकर भारत के लोकतंत्र का अपमान किया हो। उन्होंने कहा, “विदेशी धरती पर देश के खिलाफ बोलना राष्ट्रविरोधी शक्तियों के एजेंडे को बढ़ावा देने जैसा है।”

डॉ. मोहन यादव का सोशल मीडिया पर बयान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी की आरक्षण विरोधी मानसिकता एक बार फिर उजागर हो गई है। राहुल गांधी ने कई बार विदेश जाकर भारत के लोकतंत्र का अपमान किया है। कांग्रेस की कुंठित मानसिकता अब सबके सामने है, जो आरक्षण जैसे मुद्दों पर राजनीति कर रही है।”

डॉ. मोहन यादव ने आगे कहा, “एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक वैश्विक शक्ति के रूप में उभर रहा है, जबकि राहुल गांधी विदेशी धरती पर भारत के खिलाफ बोलकर राष्ट्रविरोधी शक्तियों का समर्थन कर रहे हैं। कांग्रेस का आरक्षण विरोधी एजेंडा भारत के संविधान का अपमान है, और राहुल गांधी इस संवैधानिक व्यवस्था का सम्मान कभी नहीं कर पाएंगे। उनकी यह सोच देश कभी माफ नहीं करेगा।”

राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा विवादों में

राहुल गांधी इस समय अमेरिका दौरे पर हैं, जहां उन्होंने चीन, लोकसभा चुनाव, और आरक्षण जैसे मुद्दों पर बयान दिए हैं। उनके इन बयानों पर न केवल भारतीय जनता पार्टी बल्कि अन्य राजनीतिक दल भी हमला बोल रहे हैं। यहां तक कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने भी राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा पर सवाल उठाए हैं। लक्ष्मण सिंह ने कहा कि राहुल की यात्रा विवादों में घिरती जा रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...