मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बुधनी विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी और परिवारवाद पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इस मामले में बीजेपी, आरएसएस और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को निशाना बनाया है, खासकर शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय के संभावित प्रत्याशी बनने के संदर्भ में। दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “बुधनी उपचुनाव में बीजेपी का कौन उम्मीदवार होगा।
दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “बुधनी उपचुनाव में बीजेपी का कौन उम्मीदवार होगा, यह साबित करेगा कि @BJP4India, @narendramodi, @AmitShah, @ChouhanShivraj, और @RSSorg राजनीति में परिवारवाद के पक्षधर हैं या विरोधी।”
एमपी के बुधनी उप चुनाव में @BJP4India का कौन उम्मीदवार होगा प्रमाणित करेगा @narendramodi जी @AmitShah जी @ChouhanShivraj जी @JPNadda जी तथा @RSSorg राजनीति में परिवार वाद की पक्षधर है या विरोधी है। @INCMP @INCIndia
जय सिया राम #Budhni— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) October 17, 2024
क्या संयोग है आज ही #Budhni उपचुनाव का @BJP4India का उम्मीदवार तय होना है और आज ही @ChouhanShivraj जी पूरे परिवार के साथ @narendramodi जी से मिले हैं। क्या मोदी जी ने कार्तिकेय को आशीर्वाद दे दिया? क्या हम कार्तिकेय को बधाई दे दें?
परिवारबाद के ख़िलाफ़ @BJP4India नेताओं के बयान… https://t.co/sEQnzk5MBM— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) October 17, 2024
यह बयान उस समय आया है जब शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से परिवार सहित मुलाकात की थी और इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा किया था। चौहान ने लिखा, “मैंने प्रधानमंत्री को अपने दोनों बेटों की शादी में आने का निमंत्रण दिया और उनसे आशीर्वाद लिया।”
दिग्विजय का यह बयान परिवारवाद के मुद्दे पर बीजेपी की नीति को चुनौती देता है, जो आगे चलकर उपचुनाव में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।