अमिताभ बच्चन लगातार लोगों को कोरोना वायरस से जागरूक करने के लिए काम कर रहे है वही कई दूसरे अभिनेता भी उनका साथ दे रहे है।
ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अमिताभ बच्चन ने लोगों से घर लौटने वाले कोरोना सर्वाइवर्स को मानसिक समर्थन देने का आग्रह किया है।
अमिताभ के मुताबिक, मानसिक हमला हमारे अंदर एक शक पैदा करता है। वे कहते हैं, “हम उस इंसान से भी डरने लगते हैं, जो अस्पताल से ठीक होकर घर आया है।
वो इंसान, जिसे डॉक्टरों ने ताली बजाकर घर भेजा है। देखा होगा आपने टीवी पर कि अस्पताल से ठीक होकर घर आने पर घर और समाज के लोग उनपर फूलों की वर्षा करते हैं।
शारीरिक लड़ाई के लिए तो दुनियाभर के जानकार कोशिश कर रहे हैं। पर मानसिक लड़ाई हमें ही जीतनी पड़ेगी। यदि हम हार गए तो कोरोना जीत जाएगा और ये हम कभी होने नहीं देंगे। अपनों को अपनाएंगे, सही सलामत घर लाएंगे।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इसे जमकर शेयर कर रहे है।