{ विजय पांडेय की रिपोर्ट }
कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण एवं उससे बचाव के लिए लोगों में जन जागरूकता का संदेश देने के लिए जिलाधिकारी एस राज लिंगम व पुलिस अधीक्षक आशिश श्री वस्तव सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से थाना राबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत शीतला मंन्दिर चौराहा से होते हुए महिला थाना सहित कहचरी रोड होते हुए बढ़ौली चौराहा तक फ्लैग मार्च किया गया।
साथ ही साथ जनपद के समस्त प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की अगुवाई में थाना- ओबरा, दुद्धी, बीजपुर,पिपरी,करमा,जुगैल,म्योरपुर,हाथीनाला,रायपुर,रामपुर बरकोनिया, कोन, विंदमगंज, अनपरा, शक्तिनगर, चोपन इत्यादि द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में डायल 100 दस्ता, फायर ब्रिगेड सहित मोटर साइकिल दस्ता के साथ फ्लैग मार्च किया गया।
इस दौरान लोगों को कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रति जागरूक किया गया और जनपदवासियों में भरोसा दिलाया गया कि आपकी सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन हर तरह से तैयार है।
इस दौरान बेवजह घूम रहे लोगों को रोक-टोक करते हुए पुलिस टीम नें आम लोगों को मास्क पहनने एवं अपने-अपने घरों के अंदर रहने की हिदायत दिया।
तथा सोशल डिस्टेंसिंग सहित इस महामारी से बचाव हेतु दिये गये सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करनें एवं लॉकडाउन व रमजान माह में शांतिपूर्ण ढंग से कानून का पालन करने की अपील की गयी।
रमजान माह में सभी लोगों को घर पर ही रहकर नमाज अदा करनें और घर से बेवजह बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई।
इस मौके पर समस्त पिपरी, ओबरा, दुद्धी, घोरावल, रॉबर्ट्सगंज सर्किल के क्षेत्राधिकारीगणों द्वारा अपने-अपने सर्किल के थानों के साथ रहकर फ्लैग मार्च किया गया