1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. राजस्थान सरकार चलाएगी “मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना” से जोड़ने के लिए विशेष अभियान।

राजस्थान सरकार चलाएगी “मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना” से जोड़ने के लिए विशेष अभियान।

Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Scheme;राजस्थान सरकार चलाएगी "मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना।प्रदेश के हर परिवार तक पहुंचेगा योजना का लाभ।

By: Amit ranjan 
Updated:
राजस्थान सरकार चलाएगी “मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना” से जोड़ने के लिए विशेष अभियान।

खुर्शीद रब्बानी

जयपुर:राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सूबे के ग़रीबों तक स्वास्थ सेवाएं पहुंचाने के लिए एक अहम फ़ैसला किया है। दरअसल, राजस्थान सरकार ने प्रदेश में हर परिवार को “मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना” से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने का फ़ैसला किया है। इस अभियान के लिए 36 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रावधान की मंजूरी दी गई है। इस अभियान के दौरान यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी परिवार जानकारी के अभाव में इस योजना में रजिस्ट्रेशन से वंचित ना रह पाए। सरकार की तरफ़ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अभियान का उद्देश्य सभी प्रदेशवासियों को यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज का लाभ उपलब्ध कराना है ताकि बीमार होने की स्थिति में उन्हें एम्पैनल्ड सरकारी और निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज मिल सके। इस विशेष अभियान में आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, पंचायतकर्मी जैसे फील्ड स्तर पर सेवाएं दे रहे कार्मिक रजिस्ट्रेशन से वंचित लोगों का सर्वे करेंगे। सर्वे के बाद इन परिवारों को योजना से जोड़ने के लिए नजदीकी ई-मित्र पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

 

सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद ट्वीट कर इस अभियान की जानकारी इस अभियान और योजना की जानकारी दी है। इस विषेश योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने पर संबंधित कार्मिक को प्रति पांच परिवार 500 रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अलावा प्रत्येक ज़िले में शत-प्रतिशत परिवारों के रजिस्ट्रेशन के लिए जिला कलक्टर अपने जिलों में कार्यरत रजिस्टर्ड गैर सरकारी संस्थाओं को भी इस कार्य के लिए अधिकृत कर सकेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उम्मीद जताई कि सरकार की इस योजना से सूबे के हर ज़रूरतमंद तक बेहतर स्वस्थ सेवाएं पहुंचाने में मदद मिलेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...