MP NEWS: अगर आप भी है बारहवीं पास और आप भी एक सरकारी नौकरी की तलाश में है। तो CISF केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल आपके लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया है।
सीआईएसएफ ने फायरिंग कोंस्टेबल की मांग की है। सिपाही पदों पर भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया है। इन पदों के आवेदन के लिए 31 अगस्त के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
इच्छुक अभ्यर्थी 31 अगस्त से अप्लाई कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थी को 21,700-69,100 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी।
CISF के आवेदन के लिए अभ्यर्थी अब सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।
दरअसल, सीआईएसएफ ने कांस्टेबल के कुल 1130 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। जिसमें कैंडिडेट जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार इन पदों के लिए निर्धारित डेट से नियमानुसार आवेदन कर सकते हैं।
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने कांस्टेबल पद के लिए कुछ खास योग्यता मांगी है। जैसे कि पहला इच्छुक व्यक्ति का साइंस साइड से 12वीं पास करना अनिवार्य है।और अगर आपने पढ़ाई कॉमर्स या आर्ट्स साइड से करी है, तो आप इस पद के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
सीआईएसएफ यह भर्तियां साइंस के छात्र-छात्राओं के लिए निकाली है। इसके अलावा भी सीईआईएसएफ ने आवेदन के लिए कई और मांगे भी रखी है, जैसे आवेदनकर्ता की उम्र 18 साल से 23 साल की होनी चाहिए।
इसके अलावा कुछ स्पेशल वर्ग के लोगों को उम्र सीमा में छूट दी गई है.।आवेदन करने के लिए ओबीसी वर्ग के लोगों को 12वीं पास होना अनिवार्य है।
वही उम्र सीमा में ओबीसी को 3 साल की छूट दी जाएगी। यानी कि ओबीसी वर्ग से आवेदन करने वाला 26 साल का व्यक्ति भी इस पद के लिए अप्लाई कर सकता है।