विमेंस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को जीत दिलाने वाली खिलाड़ी क्रांति गौड़ को मध्य प्रदेश सरकार एक करोड़ रुपए का इनाम देगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में यह घोषणा की।
सीएम यादव ने कहा कि छतरपुर की बेटी क्रांति गौड़ ने न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए फाइनल मुकाबले में भारतीय बेटियों ने अद्भुत खेल दिखाया और हर भारतीय को गौरवान्वित किया।
मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि सरकार प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहन देती रहेगी ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को निखार सकें। उन्होंने उम्मीद जताई कि एमपी के खिलाड़ी आने वाले वर्षों में भी देश का गौरव बढ़ाते रहेंगे।