{ अनुज की रिपोर्ट }
करीब 43 दिन की पाबंदी के बाद लखनऊ में जब दुकानें खुली तो शराब के शौकीन टूट पडे, दिन भर में ही करोडों की शराब गटक गए।
शराब कारोबारियो के हिसाब से यूपी में एक दिन में 300 करोड़ की शराब बिकी, राजधानी लखनऊ में 6 करोड़ की बिक्री हुई।
जिला आबकारी अधिकारी सुदर्शन सिंह के मुताबिक आम दिनों की अपेक्षा अंग्रेजी शराब दाेे से ढाई गुना अधिक बेची गई।
दुकानों पर लंबी कतार और अधिक मात्रा में खरीदारी को देखते हुए विभाग ने निर्णय लिया कि एक बार में एक व्यक्ति अधिकतम 750 एमएल ही शराब दी जाएगी।
मुजफ्फरनगर ,गाजियाबाद,नोयडा मुरादाबाद गोरखपुर अजंगण प्रयागराज में 5 करोड़ की अंग्रेजी व बीयर की बिक्री हुई।