आपने अक्सर लोगों को किसी कैफे, मॉल, या रेलवे स्टेशन पर फ्री पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते देखा ही होगा या शायद आपने भी उपयोग किया हो। वहीं पब्लिक वाई-फाई ने हमें अभासी दुनिया से जुड़ने में और सहूलियत प्रदान की है।
ऐसे में पब्लिक वाई-फाई का उपयोग करते समय पूरी तरह सेफ रहना संभव नहीं है। किन्तु Wifi इस्तेमाल करना फिर भी जरूरी हो तो कुछ आसान तरीकों को अपनाकर आप अपने डेटा काफी हद तक सेफ रख सकते हैं।
1. वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) आपके डेटा को एन्क्रिप्ट करने के साथ आपकी ऑनलाइन activities को सुरक्षित बनाता है। जो आपके डिवाइस से निकलने वाले डेटा को पूरी तरह से एन्क्रिप्ट कर देता है।
2. हमेशा HTTPS (हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल सिक्योर) वाली वेबसाइट्स का उपयोग करें। यह सुनिश्चित करता है कि डेटा एन्रिक्प्टेड रूप में भेजा जा रहा है।
3. अपने डिवाइस की ऑटो-कनेक्ट सेटिंग्स को बंद रखें ताकि वह बिना आपकी जानकारी के किसी नेटवर्क से न जुड़ जाए।
4. सार्वजनिक वाई-फाई का उपयोग करते समय बैंकिंग, शॉपिंग, या किसी भी गोपनीय जानकारी को साझा करने से बचें।
5. वाई-फाई से जुड़ने से पहले अपने ब्राउजर का cache और हिस्ट्री डिलीट कर दें ताकि हैकर्स को आप का ऑनलाइन डेटा न मिल सके।
6. पब्लिक वाई-फाई पर किसी भी अकाउंट का उपयोग करने के बाद उसे लॉगआउट करना न भूलें। साथ ही उस नेटवर्क को अपने डिवाइस से “Forget” कर दें।
7. अगर आपकी डिवाइस पर फाइल शेयरिंग ऑन है, तो इसे बंद कर दें। ऐसा न करने पर आपके डिवाइस के फाइलें नेटवर्क से जुड़े जानकारी अन्य लोग एक्सेस कर सकते हैं।
– नेटवर्क से जुड़ने के लिए पासवर्ड पूछना
– वेबसाइट्स पर HTTPS एन्क्रिप्शन नहीं दिखना
– WPA2 या WPA3 एन्क्रिप्शन का अभाव होना
– जुड़ने पर कोई “लॉगिन पेज” या “शर्तें स्वीकार करने” का ऑप्शन आना
– एक जैसे नाम वाले कई नेटवर्क उपलब्ध होना