कासगंज जिले में बनाए गए हॉट स्पॉट क्षेत्रों में पहुंचकर गुरुवार को डीएम-एसएसपी ने निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों व स्थानीय लोगों को दिशा-निर्देश दिए।
डीएम सुखलाल भारती और एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने दोपहर के समय शहर में बने हॉट स्पॉट के अंतर्गत वली मुहम्मद चौराहा, लोकमनदास तिराहा एवं पटियाली गेट के हालात देखे।
इसके बाद ब्लाक शीतलपुर के गांव जिरसमी पहुंचकर यहां बनाए गए हॉट स्पॉट क्षेत्र का निरीक्षण किया। लोगों को आगाह किया कि गांव में तीन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, सावधानी बरतें। इसी के साथ नियमों का पालन करने को कहा।