करीब 2 माह बाद देश में ट्रेन शुरु हुई है। लॉकडाउन-4 के बाद करीब 230 ट्रेनों को चलाने के लिए रेलवे ने कमर कस ली है। इन ट्रेनों के अलावा पहले से चल रही 30 ट्रेनें भी चलेंगी।
बतादें कि, इन ट्रेनों के लिए रविवार सुबह आठ बजे से चार महीने पहले एडवांस टिकट की बुकिंग कर सकेंगे। इसके साथ ही तत्काल कोटा के तहत भी टिकट की बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। भारतीय रेलवे ने टिकट के एडवांस बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है।
वहीं, 230 स्पेशल ट्रेन में यात्रा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग के साथ ही देशभर के दो लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर, यात्री सुविधा केंद्र, पोस्ट ऑफिस से टिकट की बुकिंग होगी। कोविड-19 की वजह से ट्रेन के साथ पार्सल वैन नहीं जा रही थी। अब यह कोच भी ट्रेनों में जुड़ेगी।