दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन अभी तक इस वायरस की रोकथाम के लिए कोई भी दवा या टीका विकसित नहीं हो पाया है। बावजूद इसके फ्रांस को भारत से इसकी काफी उम्मीदें है।
फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनाइन ने रविवार को समाचार एजेंसी पीटीआई के जरिए बातचीत में कहा कि एक बार कोरोना वायरस संक्रमण का उपचार मिल जाए तो उसके बाद भारत को बड़े पैमाने पर दवा और टीके के उत्पादन में अहम भूमिका निभानी होगी।
लेनाइन ने कहा कि वितरण हो तो इसके लिए सभी देशों के बीच समन्वय की बहुत आवश्यकता है। इसमें दवाओं और टीकों के उत्पादन के तौर पर भारत को अहम भूमिका अदा करनी होगी।
बता दे, भारत दुनियाभर में टीकों और जेनेरिक दवाओं का अग्रणी निर्माता है और कोरोना काल के इस बुरे दौर में देश के अनेक शोध संस्थान कोरोना वायरस संक्रमण की दवा को तलाशने में लगे हुए है।