1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. 12 मई को प्रधानमंत्री द्वारा आर्थिक पैकेज की घोषणा: 4.3 बिलियन व्यू मिनट्स हासिल

12 मई को प्रधानमंत्री द्वारा आर्थिक पैकेज की घोषणा: 4.3 बिलियन व्यू मिनट्स हासिल

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
12 मई को प्रधानमंत्री द्वारा आर्थिक पैकेज की घोषणा: 4.3 बिलियन व्यू मिनट्स हासिल

कोविड-19 के दौरान टीवी और स्मार्टफोन के इस्तेमाल को लेकर ‘बार्क इंडिया और नीलसन’ की संयुक्त रिपोर्ट के आठवें संस्करण के अनुसार, 18वें हफ्ते में टोटल टीवी व्युअरशिप में 24 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है।

टीवी का कुल इस्तेमाल 24 प्रतिशत तक बढ़ गया है। इस अवधि के दौरान 13वें हफ्ते में सबसे ज्यादा व्युअरशिप दर्ज की गई है।

कोविड काल से पहले 13वें हफ्ते में एक हफ्ते के दौरान सभी सातों दिन टीवी देखने वाले लोगों की संख्या  239 मिलियन थी।

15वें हफ्ते में यह सबसे ज्यादा 363 मिलियन हो गई थी और 18वें हफ्ते में यह 332 मिलियन दर्ज की गई है।      

 12 मई को प्रधानमंत्री द्वारा आर्थिक पैकेज को लेकर किए गए देश के नाम संबोधन को 4.3 बिलियन व्यू मिनट्स हासिल हुए जो अब तक सबसे अधिक थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...