खुर्शीद रब्बानी
जयपुर: कांग्रेस की आज सम्पन्न हुई रेली महँगाई हटाओ रेली नहीं सरकार बचाओ रेली बन कर रह गई ! रेली में केवल कांग्रेस कार्यकर्ता और नरेगा मज़दूर ही नज़र आए ! वो भी प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग कर और कांग्रेस कार्यकर्ता को सत्ता में भागीदारी की उम्मीद इस रेली में लेकर आई है !
जैन ने कहा कि कैसी हास्यास्पद स्थिति है !कि जहां देश में सब से ज़्यादा महँगा डीज़ल और पेट्रोल है, जहां देश की सबसे महँगी बिजली है ! जो कि महँगाई बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है गहलोत सरकार की हतहधर्मिता के कारण इनकी दरें कम नहीं कर रहे है ! राहुल गांधी वास्तव में राजस्थान की जनता को राहत दिलाना चाहते है तो अशोक गहलोत को हटायें महँगाई अपने आप हट जाएगी !या इनकी दरों में कमी करे नहीं तो राजस्थान की जनता आने वाले चुनाव में कांग्रेस को पिछली बार दो सौ में से इक्कीस सीट पर ले आई थी ! आने वाले समय में 21 सीट भी नहीं आएगी !
जैन ने कहा कि राहुल जी पिछली बार सत्ता में आने के लिए आपने दस दिन में किसानो का क़र्ज़ा माफ़ करने, युवाओं को बेरोज़गारी भत्ता देने और महिला सुरक्षा के झूठे वादे किए, जिनके पूरे होने का तीन साल से राजस्थान की जनता इंतज़ार कर रही है ! अगर आप सही में जनता को राहत देना चाहते है तो महिला अपराध में नम्बर वन राजस्थान में महिलाओं की सुरक्षा की चिंता करें ! भ्रष्टाचार और दलित अत्याचार राजस्थान की पहचान बने हुए है ! इस काले धब्बे से मुक्ति दिलाइए !जैन ने मीडिया को केन्द्र सरकार का ख़रीदा हुआ बताने पर लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के पक्ष गांधी की निन्दा की और कहा क़ि मीडिया की स्वतंत्रता पर यह गमले जैसा है !
जैन ने केंद्र की सरकार को हिंदुत्व वादी सरकार बताने वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर केंद्र की लोकतांत्रिक तरीक़े से चुनी हुई एक संवेधानिक सरकार अगर हिंदुत्व वादी है तो राहुल गांधी क्या ये बताएँगे क़ि जहाँ कांग्रेस और उनसे जुड़े राजनैतिक दलों की सरकारें मुस्लिम वादी सरकारें है क्या ?? केंद्र की मोदी सरकार सबका साथ – सबका विकास- सबका विश्वास – सबका प्रयास के ध्येय पर काम करने वाली सरकार है !