1. हिन्दी समाचार
  2. जरूर पढ़े
  3. MP News: सीएम मोहन यादव का MP को तोहफा, विकास कार्यों के लिए दिए 16,481 करोड़ रुपये

MP News: सीएम मोहन यादव का MP को तोहफा, विकास कार्यों के लिए दिए 16,481 करोड़ रुपये

मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार अपने एक पूरे करने जा रही है , इससे पहले मोहन यादव सरकार ने आम जनता को एक बड़ी सौगात दी है।

By: Abhinav Tiwari 
Updated:
MP News: सीएम मोहन यादव का MP को तोहफा, विकास कार्यों के लिए दिए 16,481 करोड़ रुपये

मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार अपने एक पूरे करने जा रही है , इससे पहले मोहन यादव सरकार ने आम जनता को एक बड़ी सौगात दी है। उन्होंने आम जनता के लिए 16,481 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देने की घोषणा की।

इसके अलावा सीएम डॉ. मोहन यादव 11 से 26 दिसंबर के बीच 16 दिन में अलग-अलग संभागों(divisions) का भ्रमण करेंगे। साथ ही सरकार का मुख्य फोकस विशेष पिछड़ी जाति बाहुल्य जिलो पर भी रहेगा।

मोहन यादव सरकार द्वारा यह तय किया गया है कि इस मौके पर बड़े स्तर पर नए कामों का भूमिपूजन भी होगा, जो काम पूरे हो चुके उन्हें जनता को समर्पित किया जाएगा।

बता दें कि इनमें मुख्य रूप से सड़क, सिंचाई परियोजना, तहसील कार्यालय, पंचायत सचिवालय, सामुदायिक भवन, प्रशिक्षण केंद्र, गोशाला, आदि जैसे अधोसंरचनात्मक निर्माण भी शामिल हैं। इसके अलावा शासकीय कार्यालयों के मुय भवन, आंगनवाड़ी, सीएम राइज स्कूल व अस्पताल के स्वीकृत भवन आदि भी इनमें प्रमुख हैं।

श्रीमद्भागवत गीता जीवन की सार्थकता सिद्ध करने का मार्ग – सीएम मोहन यादव

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में गीता महोत्सव में हिस्सा लेते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा श्रीमद्भागवत गीता जीवन की सार्थकता सिद्ध करने का मार्ग है।

सीएम ने आगे कहा कि कुरुक्षेत्र में ही श्रीकृष्ण ने आज से 5 हजार वर्ष पहले अर्जुन को कर्मवाद की शिक्षा प्रदान करने से धर्म ग्रंथ गीता की रचना हुई। गीता आज भी सबके लिए पाथेय और समसामयिक है।

नए कार्यों को मिलेगी स्वीकृति

मोहन यादव सरकार एक वर्ष पूर्ण होने पर नए कार्यों की थोकबंद स्वीकृति भी देगी। ये ऐसे जरूरी कार्य होंगे, जिन्हें बारिश से पहले पूरा कराया जाएगा। सरकार द्वारा जनता की मांग वाले कार्यों को भी शामिल किया जाएगा। इनकी स्वीकृति भी कम समय में की जाएगी।

लंबित कार्य भी होगा पूरा

निर्माण विभागों में अभी जितने भी काम अटके हैं, उन्हें भी प्राथमिकता देकर पूरा किया जाएगा। इन कार्यों की फाइलें नई सिरे से खुलेगी , इसमें बीच का रास्ता भी निकाल कर वरीयता के आधार पर कार्यों को पूरा किया जाएगा।

This post is written by Abhijeet kumar yadav

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...