1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. अम्फान के बाद अब हिका तूफान का खतरा, 120 किलोमीटर होगी रफ्तार

अम्फान के बाद अब हिका तूफान का खतरा, 120 किलोमीटर होगी रफ्तार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अम्फान के बाद अब हिका तूफान का खतरा, 120 किलोमीटर होगी रफ्तार

बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान अम्फान के बाद अब गुजरात के समुद्र तट पर हिका चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग की ओर अलर्ट जारी किया गया है कि गुजरात में दो समुद्री तूफानों का खतरा मंडरा रहा है।

पहला तूफान एक से तीन जून के बीच तटीय इलाकों से टकरा सकता है, जबकि दूसरा हिका चक्रवात तूफान चार से पांच जून के बीच गुजरात के द्वारका, ओखा और मोरबी से टकराता हुआ कच्छ की ओर जा सकता है। फिलहाल प्रशासन ने अरब सागर के डीप डिप्रेशन के चलते गुजरात के समुद्री तटीय इलाकों में एक नंबर का सिग्नल जारी किया है।

अनुमान है कि जब यह चक्रवात जमीन से टकराएगा तो उस वक्त हवा की गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे के दौरान दक्षिण पूर्व और पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनेगा जिससे तूफान तेजी से आगे बढ़ता जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...