बदायूं : सरकार ने दूसरे प्रदेशों से आए मजदूरों को गांव में ही काम मुहैया कराने का वायदा किया है। लॉकडाउन के बीच ग्राम पंचायत स्तर पर मनरेगा का काम शुरू कर दिया गया है। विभिन्न ब्लॉकों में 17902 मजदूरों को लगाकर तालाबों की खोदाई और कच्चा मार्ग का काम शुरू कराया गया है। मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत ने मनरेगा के शुरू हुए कार्यों का निरीक्षण किया और मजदूरों को मास्क वितरित किए।
लॉकडाउन में मनरेगा के कार्यों को छूट मिली है। जिला प्रशासन ने गांव-गांव मनरेगा का कार्य शुरू कराया है। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने ग्राम पंचायत स्तर पर अधिक से अधिक मजदूरों को काम मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।