1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. जी न्यूज में 28 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, सुधीर चौधरी ने की पुष्टि

जी न्यूज में 28 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, सुधीर चौधरी ने की पुष्टि

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
जी न्यूज में 28 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, सुधीर चौधरी ने की पुष्टि

मीडिया कंपनी जी न्यूज का नोएडा में स्थित दफ्तर भी कोरोना की चपेट में आ चुका है. यहां कोरोना के कई मामले सामने आए हैं. जिसके बाद पूरी बिल्डिंग को खाली करा दिया गया है.

कंपनी की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया है कि सभी जरूरी एहतियात बरती जा रही हैं. फिलहाल पूरा सेटअप कंपनी की दूसरी बिल्डिंग में किया गया है.

जी न्यूज की तरफ से बताया गया कि, सबसे पहले शुक्रवार को कंपनी के एक कर्मचारी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला.

जिसके बाद वहां काम करने वाले सभी लोगों की टेस्टिंग शुरू की गई. देखा गया कि कौन-कौन लोग कोरोना पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आए हैं. इस टेस्टिंग के बाद कुल 28 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

कंपनी की तरफ से ये भी बताया गया है कि टेस्टिंग लगातार जारी है. बाकी के सभी कर्मचारियों को भी टेस्ट किया जा रहा है.

जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 2500 कर्मचारी काम करते हैं. कंपनी ने इसे एक चुनौती भरा वक्त बताया है और अपने कर्मचारियों के जल्द ठीक होने की कामना की है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...