{ स्वतंत्र पत्रकार प्रणव गोस्वामी की कलम से }
इस देश में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है बल्कि इससे पुरे देशवासियों की भावना जुड़ी हुई है, क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसको दुनिया में करोड़ों लोग देखते है और एशिया का तो यह सबसे लोकप्रिय खेल है, वैसे तो टीवी पर भी मैच देखा जा सकता है लेकिन स्टेडियम में बैठकर मैच देखने का तो अपना ही एक आनंद है तो आइये आज आपको बताते है दुनिया के 5 बड़े क्रिकेट स्टेडियम के बारे में।
यह स्टेडियम दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में शुमार हो गया है और इसकी दर्शक क्षमता 1 लाख 10 हज़ार है, दरअसल 1982 में इसका निर्माण हुआ और साल 2018 में सरकार ने इसे और बड़ा करने का निर्णय लिया। और 2020 में यह पूरी तरह बनकर तैयार हो गया। यह करीब 63 एकड़ में फैला है और इसमें 50 से अधिक कमरे, एक क्लब हाउस, 76 कॉर्पोरेट बॉक्स, 4 ड्रेसिंग रूम और क्रिकेटरों के लिए 3 अभ्यास मैदान, एक इनडोर क्रिकेट प्रशिक्षण अकादमी भी है।
यह भी पढ़े -पोते को पढ़ा सके, इसलिए 65 की उम्र में दे रहे 12वीं की परीक्षा
मोटेरा से पहले यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम था, 1853 में बनकर तैयार हुआ यह ग्राउंड 1 लाख दर्शक क्षमता के साथ अब दूसरा सबसे बड़ा ग्राउंड है। मेलबोर्न क्रिकेट मैदान आस्ट्रेलिया के यारा पार्क में स्थित स्थित है और 1956 में यहां ओलंपिक भी हुआ है और आपको शायद यह पता नहीं हो लेकिन इतिहास का सबसे पहला टेस्ट मैच 15-19 मार्च 1877 को यही खेला गया था।
कहते है कि इस मैदान ने क्रिकेट का ऐसा इतिहास देखा है जो किसी मैदान ने नहीं देखा, 1864 में बने इस मैदान का नाम कोलकाता के मशहूर और सबसे पुराने पार्कों में से एक ईडन गार्डन्स के नाम पर रखा गया है। ईडन गार्डन को भारतीय क्रिकेट का मक्का कहा जाता है, इसके अलावा एक रोचक किस्सा यह भी है कि इसका नाम भारत के तत्कालीन गवर्नर जनरल लॉर्ड ऑकलैंड की ईडन बहनों के नाम पर रखा गया था। यहां 66 हज़ार लोग एक साथ बैठकर मैच का मज़ा ले सकते है।
यह भी देखिये -आठ वर्षीय लिसिप्रिया: स्पेन के अखबार ने बताया भारत की ग्रेटा
ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप जितना हो या रोहित शर्मा की 264 रनों की पारी, 2001 का वो ऐतिहासिक टेस्ट मैच जिसमे लक्ष्मण ने 281 रनों की पारी खेल सबको मंत्र मुग्ध कर दिया था, वही 1991 में कपिल देव के द्वारा श्री लंका के खिलाफ ली गयी हैट्रिक हो, इस मैदान ने क्रिकेट के ऐतिहासिक पलों को जिया है।
2008 में बने इस मैदान को शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम भी कहा जाता है। यह रायपुर में है और इसमें 65000 लोगों के बैठने की जगह है। इसकी तारीफ़ खुद लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर भी कर चुके है, उन्होंने इसे दुनिया का सबसे बेहतरीन क्रिकेट मैदान बताया है।
यह भी पढ़िए -एक रुपया मुहिम से सीमा भर रही है 24 बच्चों की फीस, पढ़िये
इस स्टेडियम में पहला क्रिकेट मैच 2010 में कनाडा की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और छत्तीसगढ़ रणजी टीम के बीच अभ्यास मैच के रूप में आयोजित किया गया था लेकिन अफ़सोस की बात यह है कि अभी तक पर कोई इंटरनेशनल मैच इस मैदान पर नहीं खेला गया।
राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। साल 2003 में बने इस मैदान की दर्शक क्षमता 55 हज़ार है। यह स्टेडियम हैदराबाद में है और आईपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद का घरेलु मैदान भी है। इस मैदान में पहला एकदिवसीय मैच साल 2005 में भारत और अफ्रीका के बीच वही पहला टेस्ट मैच साल 2010 में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया था।