पुलिस काॅम्बैट फोर्स के 500 पुलिसकर्मियों ने बुधवार को कोलकाता में विरोध प्रदर्शन किया। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पुलिसकर्मियों का आरोप है कि उन्हे लगातार कंटेनमेंट जोन में तैनात किया जा रहा है, जहां उनके कोरोना संक्रमित होने का खतरा है।
पुलिसकर्मियों ने मंगलवार देर रात आचार्य जगदीश चंद्र बोस रोड़ पर स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल परिसर के अंदर प्रदर्शन किया। सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार, काॅम्बैट बटालियन के पुलिस उपायुक्त कर्नल नेवेंद्र सिंह पाॅल ने जब उनसे बातचीत की तो उन्होंने उनकी गाड़ी का घेराव कर गाड़ी में तोड़-फोड़ की।
फोर्स के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में ड्यूटी के लिए भेजा जा रहा है। कई पुलिसकर्मी वायरस से संक्रमित हो चुके है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में अब तक सात पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित मिल चुके है।
कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तथ्यों का पता लगाने के लिए जांच शुरू जारी है। ड्यूटी को लेकर पुलिसकर्मियों में नाराजगी हो सकती है लेकिन अनुशासनहीनता की किसी भी प्रकार की कोई हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।