खबर वाराणसी से है जहां एक पत्रकार ने आत्महत्या की है। रिज़वाना तबस्सुम को उनके कमरे में मृत पाया गया है।
सुबह दस बजे तक परिजनों कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन इसके बावजूद रिजवाना अपने कमरे से बाहर नहीं आयीं।
इसके बाद पुलिस ने आकर जब दरवाज़ा तोड़ा तो उनका शव कमरे में प्राप्त हुआ।
इस मामले में बनारस के लोहता थाने में स्थानीय नेता शमीम नोमानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
आपको बता दे, पुलिस को मौके से एक लिखा हुआ नोट बरामद हुआ है जिसमें रिज़वाना ने अपनी आत्महत्या के कारणों के बारे में लिखा है।
इस नोट में उन्होंने लोकल सपा नेता शमीम नोमानी को मौत का जिम्मेदार ठहराया है जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
काशी विद्यापीठ और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुकी रिज़वाना कई मीडिया संस्थानों के लिए फ्रीलांस काम करती थी।