जैसा की सबको पता है की कोरोना का संकट बड़ा है और सभी डॉक्टर्स भी यह कह चुके है की लोगो को अब कोरोना के साथ जीना सीखना होगा , जाहिर सी बात है लोग अब एक साथ नहीं बैठ सकते और ना ही भीड़ वाली जगह पर जा सकते है।
3 महीने से बॉलीवुड की बहुत नुकसान हो रहा है। आखिरी फिल्म अंग्रज़ी मीडियम आयी थी जो बुरी तरह फ्लॉप रही। कोरोना के डर से कोई देखने ही नहीं गया और उसके बाद लॉकडाउन हो गया।
अब धीरे धीरे ही सही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म रिलीज़ करने का आईडिया मेकर्स को पसंद आ रहा है। क्यूंकि लॉकडाउन खुल भी जाए तो इतना तय है की लोग फिल्म देखने बाहर तो नहीं जायेगे।
इस संकट को देखते हुए कल अमिताभ की अगली फिल्म को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ करने का निर्णय किया गया था जिसके बाद हाल ही में विद्या बालन की अगली फिल्म शकुंतला देवी को भी अब अमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर ही रिलीज़ किया जाएगा।
दरअसल जो फिल्मे बन चुकी है उन्हें रिलीज़ करना निर्माता की मज़बूरी है वरना लागत निकालना भी उनके लिए मुश्किल हो जाता है। कोरोना का संकट आये 3 महीने से भी अधिक का समय हो चुका है और अब इसका कोई हल निकलता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है।
‘गुलाबो सिताबो’ को अप्रैल में आना था लेकिन सब बंद पड़ा है और ऐसे में अब मेकर्स कोई रिस्क नहीं लेना चाहते है। हो सकता है विद्या की इस फिल्म के ओटीटी पर आने की घोषणा के साथ ही अब और फिल्मे भी लोगों को ऑनलाइन ही देखने को मिले।