लखनऊ: नवावों के शहर लखनऊ में नई कॉमेडी वेब सीरीज ‘शुरू हो गई पकड़म पकड़ी’ की शूटिंग मंगलवार से शुरू हो गई है। प्लांटिंग प्रोडक्शंस इस वेब सीरीज को बना रही है। वेब सीरीज की शुरूआत रविवार को पूजा-पाठ करके पूरे विधि-विधान से की गई। इस सीरीज का शेड्यूल यूपी की राजधानी लखनऊ में ही शूट किया जाएगा।
वेब सीरीज की शूटिंग से पहले ही प्रोड्यूसर ने बताया कि हमें यह खुशी हो रही है कि हमने अपने ही प्रदेश के खूबसूरत शहर लखनऊ को इस वेब सीरीज की शूटिंग के लिए चुना।
आपको बता दें कि इस वेब सीरीज के निर्माता शिवेंद्र गौड़ और निधि चतुर्वेदी हैं। इसके राइटर-डायरेक्टर कामरान सिद्दीकी हैं। क्रिएटिव प्रोडूसर सोहैल सिद्दीकी हैं। इस वेब सीरीज में बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारे भी हैं। जो अपने अभिनय से कॉमेडी का तड़का लगाएंगे। बड़ी बात यह है कि इस वेब सीरीज में ज्यादातर यूपी के कलाकारों को मौका दिया गया है।
इसके नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह वेब सीरीज कितना दिलचस्प और मनोरंजक होने वाली है। जैसा इसका नाम है, वैसा ही इसका काम होने वाला है। मॉडर्न , मज़ाकिया ट्विस्ट, बेहतरीन पंच और अद्भुत कॉमेडी के लिए तैयार रहना होगा। क्योंकि इस वेब सीरीज में सबकुछ मिलने वाला है।