1. हिन्दी समाचार
  2. कृषि मंत्र
  3. इस खरीफ में चावल ख़रीद 495 लाख टन होने की उम्मीद, पिछले साल से 19% अधिक

इस खरीफ में चावल ख़रीद 495 लाख टन होने की उम्मीद, पिछले साल से 19% अधिक

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
इस खरीफ में चावल ख़रीद 495 लाख टन होने की उम्मीद, पिछले साल से 19% अधिक

रत सरकार के खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग (डीएफपीडी) के सचिव ने खरीफ विपणन सत्र 2020-21 को सुनिश्चित करने के लिए खरीद व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श हेतु राज्य के खाद्य सचिवों की एक बैठक की अध्यक्षता की।

2020-21 (खरीफ फसल) सीजन के दौरान, 495.37 लाख मीट्रिक टन चावल की खरीद का अनुमान लगाया गया है, जो 2019-20 के 416 लाख मीट्रिक टन के खरीद अनुमान से 19.07 प्रतिशत अधिक है।

वर्ष 2019-20 (खरीफ फसल) में धान की वास्तविक खरीद (चावल के संदर्भ में) 420.22 एलएमटी थी, जो एक रिकॉर्ड खरीद रही।

खरीफ विपणन सीजन 2020-21 के दौरान, तमिलनाडु और महाराष्ट्र के खरीद अनुमानों में 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है जबकि मध्य प्रदेश, तेलंगाना, बिहार और झारखंड में ख़रीफ़ मार्केटिंग सीज़न 2019-20 की तुलना में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...