1. हिन्दी समाचार
  2. जरूर पढ़े
  3. Ranchi NGO: ओम आरोहणम संस्था द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 2500 लोगों की मुफ्त जांच

Ranchi NGO: ओम आरोहणम संस्था द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 2500 लोगों की मुफ्त जांच

ओम आरोहणम संस्था की निदेशक शेफाली गुप्ता ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य लोगों को बीमारी के बारे में जागरूक करना है। वहीं सांसद आदित्य साहू ने कहा कि सुदूर गांव में इस तरह का पुण्य कार्य ही मानव की सच्ची सेवा है। बता दें कि इस आयोजन के तहत लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में हेल्थ प्वाइंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, बरियातू के प्रसिद्ध डॉक्टरों ने मरीजों का इलाज किया और उनकी समस्याओं का हल किया। इस मेगा शिविर में करीब 2500 लोगों ने निःशुल्क परामर्श का लाभ लिया और जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवा भी बांटी गई।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Ranchi NGO: ओम आरोहणम संस्था द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 2500 लोगों की मुफ्त जांच

ओम आरोहणम संस्था(NGO) द्वारा रविवार को रांची के अनगड़ा के गोंदलीपोखर में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जहाँ संस्था के लोगों ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से हेल्थ प्वाइंट अस्पताल बरियातू के चिकित्सकों ने 2500 लोगों की स्वास्थ्य जांच की है। वहीं इस शिविर का उद्घाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने द्वारा किया गया। जिन्होंने उद्घाटन के बाद अपनी बात रखते हुए कहा कि सुदूर क्षेत्रों में आम जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के लिए गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) को आगे आना चाहिए और आम लोगों की मदद करनी चाहिए।

ओम आरोहणम संस्था की निदेशक शेफाली गुप्ता ने कहा कि, “इस शिविर का उद्देश्य लोगों को बीमारी के बारे में जागरूक करना है।”

निःशुल्क दवाएं लोगों को दिए गए

ओम आरोहणम संस्था की निदेशक शेफाली गुप्ता ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य लोगों को बीमारी के बारे में जागरूक करना है। वहीं सांसद आदित्य साहू ने कहा कि सुदूर गांव में इस तरह का पुण्य कार्य ही मानव की सच्ची सेवा है। बता दें कि इस आयोजन के तहत लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में हेल्थ प्वाइंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, बरियातू के प्रसिद्ध डॉक्टरों ने मरीजों का इलाज किया और उनकी समस्याओं का हल किया। इस मेगा शिविर में करीब 2500 लोगों ने निःशुल्क परामर्श का लाभ लिया और जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवा भी बांटी गई।

अब आइए शेफाली गुप्ता के बारे में जानते हैं जिन्होंने लोगों की सेवा करने को अपना कर्तव्य मानकर लोगों की सेवा अपने शुरुआती समय से ही कर रही हैं।

NGO चलाने की प्रेरणा

NGO चलाने की प्रेरणा के बारे में कहती हैं कि जब उनके किये गए कार्य से लोगों को Satisfaction(सतुष्टि) मिला और उनके चेहरे पर एक खुशी का अलख दिखाई दी। इससे उनको मन से बहुत अच्छा महसूस हुआ और फिर उनके मन में उन लोगों के जीवन को अच्छा बनाने की प्रेरणा जगी जो आर्थिक रूप से गरीब हैं और अपनी सुरक्षा स्वयं करने में सक्षम नहीं हैं।

Social Work की शुरुआत कब से

जहाँ तक सोशल वर्क की बात है सैफाली गुप्ता ने कहा कि उन्हें अर्ली स्टेज से ही लोगों की सेवा करना अच्छा लगता है ऐसे में काफी अरसे से लोगों की सेवा में वह अपना छोटा-सा योगदान दे रही हैं। पर officially रूप से जो NGO खोलने की बात आप कह रहे हैं वो 2019 में शुरू किया था और मार्च 2021 में इस NGO को रजिस्टर्ड कराया वहीं कल उनका इस तरह का पहला और बड़ा कंपैन था।

वर्तमान में किन राज्यों में ये NGO क्रियान्वयन में

आपको बता दें कि फिलहाल ये NGO दो राज्य(झारखंड और वेस्ट बंगाल) और एक केंद्रशासित प्रदेश(दिल्ली) में क्रियान्वयित हो रहा है।

NGO के माध्यम से इन क्षेत्रों में दिया है योगदान

शेफाली गुप्ता के NGO ओम आरोहणम संस्था ने रविवार को गरीब लोगों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य चेकअप का आयोजन हेल्थ प्वाइंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, बरियातू के प्रसिद्ध डॉक्टरों के सहयोग से किया। वहीं, इसके साथ-साथ NGO द्वारा स्पेशल बच्चों के क्षेत्र में, Human trafficking(मानव तस्करी) के क्षेत्र में ग्रसित लोगों को बाहर निकालने का कार्य किया है और इसी के साथ वो लेप्रोसी पेसेंट  से ग्रसित क्षेत्र लोगों की मदद कर रही हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...