पिछले साल अच्छे मानसून के चलते देश में रबी की फसलों का बंपर उत्पादन हुआ है। इस साल चने, सरसों और मोटे अनाज का देश के किसानों ने रिकॉर्ड उत्पादन करके दिखाया है।
आपको बता दे, कोरोना के संकट के कारण समर्थन मूल्य पर खरीद थोड़ी प्रभावित जरुर हुई लेकिन अब खरीद जारी है।
सिर्फ कुछ ही दिनों में, 3,25,565 किसानों से 2,682 करोड़ रुपये की दलहन और तिलहन की खरीद की गयी है। राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों में बम्पर पैदावार के कारण आने वाले समय में यह सूची लम्बी हो सकती है।
आपको बता दे कि पीएम मोदी ने 2014 में पीएम बनने के बाद किसानों से दाल और तिलहन पर फोकस करने को कहा था ताकि इनका आयात ना करना पड़े।
अब इसी प्रयास का नतीजा है कि देश के पास वर्तमान में इतना अनाज और दाल है की पूरा देश एक साल तक खा सकता है वही 6 महीने तक हम अपने पड़ोसियों को निर्यात कर सकते है।
सिर्फ इतना ही नहीं मानूसन आने में बस 1 महीने की देरी है और इस साल मानसून एक बार फिर अच्छा रहने वाला है तो ऐसे में खरीफ की फसल और पशु धन में रिकॉर्ड वृद्धि की संभावना है।