1. हिन्दी समाचार
  2. केंद्र सरकार
  3. Operaton Sindoor: पाकिस्तान का ब्रह्मोस फैसिलिटी पर हमला झूठा, भारत ने सियालकोट एयरबेस को किया तबाह- कर्नल सोफिया कुरैशी

Operaton Sindoor: पाकिस्तान का ब्रह्मोस फैसिलिटी पर हमला झूठा, भारत ने सियालकोट एयरबेस को किया तबाह- कर्नल सोफिया कुरैशी

कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ब्रह्मोस फैसिलिटी और S-400 सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित हैं। जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के सियालकोट एयरबेस सहित कई ठिकानों को तबाह किया।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Operaton Sindoor: पाकिस्तान का ब्रह्मोस फैसिलिटी पर हमला झूठा, भारत ने सियालकोट एयरबेस को किया तबाह- कर्नल सोफिया कुरैशी

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच शनिवार को रक्षा और विदेश मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इस दौरान सेना की प्रतिनिधि कर्नल सोफिया कुरैशी ने पाकिस्तान के दावों को सिरे से खारिज किया।

क्या कहा कर्नल सोफिया ने?

कर्नल सोफिया ने बताया कि—

  • पाकिस्तान ने उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज एयरबेस पर हाईस्पीड मिसाइल से हमला किया, जिसमें मामूली नुकसान हुआ।
  • पाकिस्तानी सेना ने अस्पताल और स्कूल को भी निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने समय रहते उसे विफल कर दिया।
  • ब्रह्मोस मिसाइल फैसिलिटी और S-400 डिफेंस सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित हैं।
  • सियालकोट एयरबेस समेत पाक के रफीकी, मुरीद, चकलाला और रहमयार खान स्थित सैन्य ठिकानों पर जवाबी हमला किया गया।

कम से कम नागरिक नुकसान को रखा गया ध्यान

उन्होंने कहा कि भारत ने कोलेटरल डैमेज को न्यूनतम रखते हुए सटीक हमले किए। पाकिस्तान नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों का गलत इस्तेमाल कर रहा है।

विदेश सचिव विक्रम मिसरी बोले: पाकिस्तान के झूठ उजागर हो गए

भारत की इमारतों पर हमला कर रहा पाकिस्तान

प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा:

  • पाकिस्तान झूठा दावा कर रहा है कि उसने भारत के बिजली और सैन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को तबाह किया।
  • पाकिस्तान कम्युनल हिंसा भड़काने की भी कोशिश कर रहा है।
  • जम्मू-कश्मीर में एक प्रशासनिक अधिकारी की मौत हुई है और कई नागरिक इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं।

LOC पर भी जारी है पाक की गोलाबारी

कर्नल सोफिया के अनुसार, पाकिस्तान की सेना ने कंट्रोल लाइन (LoC) पर भी तोप और मोर्टार से भारी गोलाबारी की है। कुपवाड़ा, पुंछ, राजौरी, बारामूला और अखनूर जैसे सीमावर्ती इलाकों में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह अपनी रक्षा जरूरतों के साथ कोई समझौता नहीं करेगा और किसी भी आक्रामक हरकत का करारा जवाब देगा।

This Post Is Written By Abhinav Tiwari (abhiniya2000@gmail.com)

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...