1. हिन्दी समाचार
  2. जरूर पढ़े
  3. शिवसेना नेता और पूर्व ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ प्रदीप शर्मा के घर पर NIA ने की छापेमारी…

शिवसेना नेता और पूर्व ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ प्रदीप शर्मा के घर पर NIA ने की छापेमारी…

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
शिवसेना नेता और पूर्व ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ प्रदीप शर्मा के घर पर NIA ने की छापेमारी…

मुंबई:  राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA ) ने शिवसेना नेता और पूर्व ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ प्रदीप शर्मा के घर पर आज छापेमारी की, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, NIA अधिकारियों ने आज सुबह तकरीबन 6 बजे शिवसेना नेता के घर पर छापा मारा। एनआईए अंबानी धमकी मामले और मनसुख हिरेन हत्या मामले की जांच कर रही है। छापेमारी के बाद प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार किए जाने की संभावना जताई जा रही है। एनआईए ने इससे पहले मुकेश अंबानी धमकी मामले में पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा से पूछताछ की थी। एनआईए को संदेह है कि शर्मा अंबानी को धमकी और व्यवसायी मनसुख हिरेन की हत्या मामलें से जुड़े हो सकते हैं।

एनआईए ने सात अप्रैल को आठ घंटे की पूछताछ के बाद प्रदीप शर्मा से आठ अप्रैल को भी पूछताछ की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अम्बानी के घर के बाहर जो स्कॉर्पियो खड़ी थी, उसमें जिलेटिन की छड़ें बरामद हुई थी, NIA के सामने सचिन वाजे ने कबूल किया था कि जिलेटिन की छड़ें प्रदीप शर्मा लेकर आये थे.

आपको बता दें कि प्रदीप शर्मा पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट हैं, उनके नाम 113 एनकाउंटर दर्ज हैं, 2019 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने शिवसेना ज्वाइन कर ली, चुनाव भी लड़े, लेकिन जीत हासिल नहीं हुई. प्रदीप शर्मा फर्जी एनकाउंटर केस में जेल भी जा चुके हैं, सचिन वाजे, प्रदीप शर्मा के साथ मुंबई पुलिस की एनकाउंटर टीम के प्रमुख हिस्सा रहे हैं.

गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले मुंबई में मुकेश अम्बानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी एक स्कॉर्पियो बरामद हुई थी, इस मामलें की जांच गृहमंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA ) को सौंप दी थी, उसके बाद NIA ने तुरंत मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद सचिन वाजे को सस्पेंड कर दिया गया था और बर्खास्त कर दिया गया है, पूछताछ के दौरान वाजे ने कबूल किया कि मुकेश अम्बानी के घर के ब्याह विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो उन्होंने ही पार्क किया था.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...