MP NEWS: प्रदेश के सीएम मोहन यादव पीटीसी ग्राउंड में हो रहे कॉन्क्लेव में आज शामिल हो रहे है। इस दौरान 3 हजार से ज्यादा डेलिगेट्स और इंडस्ट्रियलिस्ट इसमें शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में पर्यटन के साथ निवेशक सागर में एग्रो इंडस्ट्रीज और खनन के क्षेत्र में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
दरअसल, इसका बड़ा कारण यह है कि पूरे बुंदेलखंड और आसपास भरपूर अनाज, सब्जी उत्पादन के साथ सभी जिलों में खनिज मौजूद है। तो वहीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में ओरछा-खजुराहो को डेस्टिनेशन वेडिंग और होटल इंडस्ट्री का हब बनाने का प्लान तैयार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने शुक्रवार को सागर के पीटीसी ग्राउंड में आयोजित ’रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव’ का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।
इस दौरान प्रदेश शासन के मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, श्री लखन पटेल, श्री धर्मेन्द्र लोधी, सांसद श्रीमती लता वानखेडे़ एवं विधायक श्री शैलेन्द्र जैन उपस्थित रहे।