मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज कई अहम बैठकों में हिस्सा लेंगे। सुबह 11 बजे वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आरोग्य भारती के अखिल भारतीय सम्मेलन में जुड़ेंगे। यह कार्यक्रम ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद शाम 4:30 बजे भोपाल के समत्व भवन में अधिकारियों के साथ बैठक होगी, जिसमें राजधानी के विकास का रोडमैप तैयार किया जाएगा। इसके अलावा, शाम 6:30 बजे मुख्यमंत्री क्षमावाणी महोत्सव में भी शामिल होंगे।
हरदा में किसान रैली
आज हरदा में कांग्रेस की किसान रैली आयोजित की जाएगी, जिसमें पीसीसी प्रमुख जीतू पटवारी सहित कई वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। कांग्रेस पूरे प्रदेश में सोयाबीन, धान, और गेहूं के समर्थन मूल्य को लेकर किसान न्याय यात्रा निकाल रही है।