1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ: जिले में कोरोना से 9 वीं मौत, इस बार भी मौत के बाद आई रिपोर्ट

मेरठ: जिले में कोरोना से 9 वीं मौत, इस बार भी मौत के बाद आई रिपोर्ट

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मेरठ: जिले में कोरोना से 9 वीं मौत, इस बार भी मौत के बाद आई रिपोर्ट

{ राशिद की रिपोर्ट }

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या के साथ साथ संक्रमण से होने वाली मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। देर रात भी कोरोना पॉजिटिव एक मरीज की मौत हो गई।

जिसके बाद जिले में कोरोना से होने वाली मौत की संख्या अब नौ पर पहुंच गई है।

उधर सबसे बड़ी चिंता का विषय यह है कि इस बार भी मरीज की मौत के बाद ही उसकी जांच रिपोर्ट डॉक्टरों के हाथ में आई है। जिसके चलते कोरोना के केसों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के दावे फेल होते नजर आ रहे हैं।

सीएमओ डॉ राजकुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि बीती 4 मई को सदर के रविंद्रपुरी निवासी 54 वर्षीय राजेश को बुखार के चलते मेडिकल में भर्ती किया गया था।

देर रात करीब एक बजे राजेश की मौत हो गई। मौत के बाद सुरक्षा के लिहाज से राजेश के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया।

उधर, मृतक की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सकते में रह गए।

मेडिकल कॉलेज से प्रिंसिपल डॉक्टर आरसी गुप्ता ने बताया कि मेरठ में कोरोना से होने वाली यह 9 वी मौत है। पेशे से सब्जी विक्रेता राजेश के शव को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत 3 लेयर के बॉडी कवर में पैक करके परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...