1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मुम्बई और पुणे में लागू रह सकता है लाॅकडाउन, उद्धव ठाकरे ने दिए संकेत

मुम्बई और पुणे में लागू रह सकता है लाॅकडाउन, उद्धव ठाकरे ने दिए संकेत

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मुम्बई और पुणे में लागू रह सकता है लाॅकडाउन, उद्धव ठाकरे ने दिए संकेत

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुम्बई और पुणे जैसे मुख्य हाॅस्टस्पाॅट में लाॅकडाउन नहीं खोलने के संकेत दिए हैं। हालांकि एक बार लाॅकडाउन 4.0 खत्म होने के बाद यहां कुछ रियायतें जरूर मिलेंगी।

सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगले 15 दिन और भी ज्यादा खतरनाक हो सकते है, इस समय में हर नागरिक को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एक बार केंद्र सरकार की ओर से लाॅकडाउन पर नई गाइडलाइंस जारी हो जाए तो राज्य सरकार भी अपने नए दिशा-निर्देश की सूची जारी करेगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि चीन और केरल में कोरोना की दूसरी लहर देखी गई है इसलिए इस बात की उम्मीद लगाई जा सकती है कि मामलों में कमी आने या रोक लगने पर वायरस का संक्रमण दोबारा भी शुरू हो सकता है।

उन्होंने कहा कि हर कोई कोरोना के साथ जीने की बात कह रहा है लेकिन कैसे जीना है क्या करना है इस पर कोई राय नहीं दे रहा है। ठाकरे ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय मीडिया मुख्य भूमिका में है और आम नागरिक तक कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने का काम करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...