पहले मौसम की मार और अब लॉकडाउन के चलते आम से लगी किसानों की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
बाजार के अभाव में जिले में आम कारोबार पर ग्रहण लगता दिख रहा है। वाराणसी, मुंबई दिल्ली कोलकाता आदि शहरों के रेड जोन में रहने के चलते इस बार आम को बाजार मिलता नहीं दिख रहा है लिहाजा किसानों में मायूसी है ।
किसानों को कहना है कि आम के पेड़ों पर इस बार काफी अच्छे आम आएं है लेकिन लॉक डाउन होने के कारण इसे बाजार में कोई खरीदार नही है।
इसका कारण यह है कि वाराणसी का लंगड़ा आम सिर्फ वाराणसी ही नही बल्कि यहां का लंगड़ा आम देश के विभिन्न राज्यों के साथ साथ विदेशो में भी लोगों के मुंह का स्वाद रहा है।
लेकिन लॉक डाउन होने की बजह से इसे हम बेच नही पा रहें है और अब ऐसे में आगे कैसे ये किसान अपने आम बेच पाएंगे ये बड़ा सवाल है !