1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. गुजरातः घर वापसी को लेकर प्रवासी मजदूरों ने की तोड़फोड, एसपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल

गुजरातः घर वापसी को लेकर प्रवासी मजदूरों ने की तोड़फोड, एसपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
गुजरातः घर वापसी को लेकर प्रवासी मजदूरों ने की तोड़फोड, एसपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल

कोविड-19 महामारी के कारण देशभर में लाॅकडाउन जारी है। लाॅकडाउन के दौर देश के अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर अपने गृह राज्य लौटने के लिए बहुत परेशान है। ऐसे में ये मजदूर पैदल ही अपने गृहनगर लौट रहे है।

रविवार को गुजरात के राजकोट में शापर-वेरावल हाईवे पर गुस्साए प्रवासी मजदूरों ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए मजदूरों ने तोड़कर कर कई वाहनों को क्षतिग्रत कर दिया। इस दौरान मजदूरों को शांत करने गए राजकोट के पुलिस अधीक्षक बलराम मीणा घायल हो गए।

एसपी के साथ कई पुलिसकर्मी और पत्रकार भी घायल हुए है। काफी समझाने के बाद मजदूरों को उनके घर भेजने का आश्वासन देकर प्रशासनिक अधिकारियों में शांत कराया।

जानकारी के अनुसान, करीब 500 से अधिक मजदूर अपने गृह राज्य जाने के लिए निकले थे। लेकिन जब ये निर्धारित स्थान पर पहुंचे तो वहां पर किसी भी साधन की कोई व्यवस्था नहीं थी। यह सब देख सभी मजदूर आग बबूला हो गए। जिसके बाद प्रवासी मजदूरों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...