1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अलीगढ़ में चार और कोरोना पॉजिटिव मिले, अब तक 105

अलीगढ़ में चार और कोरोना पॉजिटिव मिले, अब तक 105

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अलीगढ़ में चार और कोरोना पॉजिटिव मिले, अब तक 105

कोरोना वायरस को हराकर दो और मरीज बुधवार को अपने घर पहुंच गए। वहीं, 41 की रिपोर्ट निगेटिव आने से उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है। मेडिकल कॉलेज से 45 मरीजों की रिपोर्ट आई, जिसमें से चार पॉजिटिव पाए गए हैं।  शाहजमाल देहली गेट के 70 वर्षीय बुजुर्ग, तुर्कमान गेट की 30 वर्षीय महिला, भुजपुरा की 27 वर्षीय महिला व मैलरोज बाइपास स्थित मलिक चौक के 45 पुरुष को संक्रमित पाया गया है। इनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने ने प्रशासन जुटा हुआ है। अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 105 हो गई है। नौ की मौत हो चुकी है। 54 लोग सही होकर घर जा चुके हैं।

कोरोना को मात दे घर लौटे दो और मरीज

जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती दो और मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दे दी। दोनों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया। मेडिकल में अब 16 संक्रमित मरीज रह गए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...