1. हिन्दी समाचार
  2. कृषि मंत्र
  3. आज़ादी के बाद पहली बार आज से देश में किसानों के नाम से रेल चलेगी

आज़ादी के बाद पहली बार आज से देश में किसानों के नाम से रेल चलेगी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
आज़ादी के बाद पहली बार आज से देश में किसानों के नाम से रेल चलेगी

केंद्र सरकार ने इस साल से किसान रेल शुरु करने एलान किया था और आखिरकार आज वो दिन आ गया है।

योजना के तहत जल्द खराब होने वाले उत्पादों जिसमें सब्जी, फल, दूध, मांस और मछली आदि शामिल है के लिए निर्बाध नेशनल कोल्ड सप्लाई चेन बनाने की घोषणा की थी।

भारतीय रेलवे ने पहली किसान रेल को महाराष्ट्र के देवलाली रेलवे स्टेशन से बिहार स्थित दानापुर रेलवे स्टेशन तक चलाने का फैसला किया है।

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर और केन्द्रीय रेल व वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी।

यह ट्रेन 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में एक कदम है। ट्रेन जल्द खराब होने वाले उत्पादों की निर्बाध आपूर्ति श्रृंखला प्रदान करेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...