दिल्ली विधानसभा चुनव से पहले कांग्रेस, आप और बीजेपी जमकर प्रचार कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया का भी इन पार्टियों ने जमकर सहारा लिया है। जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी एडिटेड वीडियो पोस्ट कर बीजेपी पर निशाना साध रही है तो वहीं दूसरी तरफ आप भी पिछे नहीं है।
8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर इस वक्त मीम, कार्टून, जोक्स और फनी वीडियोज़ बनाकर एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। अनिल कपूर की वर्ष 2001 में आई फिल्म नायक को लेकर इस वक्त विपक्ष एक-दूसरे पर निशाना साध रही है।
भारतीय जनता पार्टी ने नायक का एडिटेड वीडियो शेयर किया है। इसमें अरविंद केजरीवाल को अमरीश पुरी के रूप में दिखाया गया है। दिल्ली में हाल ही में हुई हिंसक घटनाओं के लिए बीजेपी ने इस वीडियो के जरिए केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की है।
इस वीडियो के जवाब में आम आदमी पार्टी ने भी नायक का एक वर्जन पोस्ट किया है। वीडियो में दो विंडोज हैं। पहलें विंडो में अनिल कपूर का डायलॉग है तो दूसरे विंडो में केजरीवाल कॉन्ट्रैक्टरों को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं।