कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में दो महीने से ज्यादा दिनों से लाॅकडाउन जारी है। लेकिन बावजूद इसके कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है।
वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण देश में पिछले 24 घंटे में 194 लोगों की मौत हो गई, जिसके 4,531 लोगों की अब तक इस खतरनाक वायरस से मौत हो चुकी है। वहीं पिछले 6,566 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,58,33 हो गई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।
मंत्रालय ने बताया कि देश में 86,110 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 67,691 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके है और एक मरीज विदेश चला गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी तक 42.75 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके है।