कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पिछले दो महीने से देशभर में लाॅकडाउन जारी है। लेकिन बावजूद इसके कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 6767 नए मामले सामने आए है जो अब तक एक दिन में आए कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले है और 147 लोगों की मौत हो गई है।
इसके साथ देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकडा बढ़कर 1,31,868 हो गया है। जिसमें से 73,560 अभी सक्रिय मामले है जिनका इलाज चल रहा है। वहीं 54,441 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 3,867 लोगों की अब तक इस वायरस से दुःखद मौत हो चुकी है।